कलर्स आफ मिथिला- स्वागतम आलेख

Image of Pranam
Hamar Pranam
अपनेक स्वागत अछि,
मिथिलाक भव्य सांस्कृतिक-सामाजिक परम्परा, लोककला, धरोहर, विभूति क' जानकारी, संगहिं मिथिला-मैथिली विकास आ प्रतिष्ठाक लेल स्वयंके समर्पित केनिहार सांस्कृतिक कर्मी, लेखक, चित्रकार, सामाजिक-सांस्कृतिक मंडली, युवा शक्ति आदि केर जानकारी आ एहि सब सं जुड़ल  किछू बेवसाइट, ब्लागक लिंक केर एकटा मंच पर संयोजित करबाक एकटा प्रयास। 
Colors of Mithila

मिथिला पावन भूमि के अनगिनत विभूति, जनकवि, जन संगठनलोक कलाकार,  रंगकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिनमें से कुछ के सिर्फ नाम ही हम जानते हैं. साथ ही कई ज्ञात-अज्ञात व्यक्तित्व तथा धरोहर हैं जिनका जीवन, व्यक्तित्वउपलब्धि की जानकारी हमें नही है। इनमें से कुछेक​ की जीवनीउनके गतिविधियां, प्रयास, उपलब्धि  विभिन्न वेबसाइटब्लॉग्स आदि पर संजोए गये हैंपरंतु सभी रंग एक साथ आसानी से एक ही साइट पर संयोजन के प्रयास की कुछ कमी है और इस व्यस्त समय में इसे सर्च करते रहना भी उबाऊ लगता है.

दूसरी तरफ ऐसे कई लोग हैं जो इस पावन मिथिला की सांस्कृतिक-सामाजिक विषयों पर अपने स्तर से कई प्रयास और नवसृजन कर तो रहे हैं परंतु उनके विचार,  अनुभव तथा पहल सभी तक पहुंच नहीं पा रही है- क्योंकि इन्हें आनलाईन मीडिया की निरंतर बढती ताकत में स्वयं को जोड़ने की जानकारी, सजगता एवं सही मंच की जानकारी की कमी है। इन्हीं पहलुओं एवं कमियों को कुछ हद तक पूरा करने की सोच के तहत 'कलर्स आफ मिथिला' ब्लाग के साथ फेसबुक पेज एवं 'मिथिला यूनिटी ग्रुप' आपको समर्पित है। इस मंच पर आप मिथिला क्षेत्र से जुड़े किसी भी मुद्दे​ पर अपनी नई जानकारीअपने कार्य, अनुभव, साकारात्मक  विचार, आलेख आदि कुछ आसन प्रकिया को पूरा कर रख सकते हैं और सभी तक पहुंचा सकते हैं।-

यह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष आनलाईन मंच विभिन्न ऑनलाइन साइट, मीडिया आदि पर मिथिलांचल एवं इससे जुड़े लोगों,  संगठनों,  धरोहरों,  कार्यकर्ताओं, युवाओं के प्रयास, गतिविधियों, उपलब्धियों आदि से संबंधित जानकारी, आदि को एक मंच पर लाकर प्रस्तुत करने का प्रयास करेगीताकि आप एक ही स्थान से कम समय में बिना भटके मिथिला की भव्यताइसकी संस्कृति, वर्तमान पहल आदि को क्लिक कर सकें

मिथिला की संस्कृति​लोक परम्पराव्यक्तित्व के साथ मिथिलांचल वासी के विकास एवं प्रतिष्ठा के लिए समर्पित बेवसाइट/ब्लॉग आदि का बेव लिंक भी आपको यहां मिलता रहेगाताकि आप एक ही स्थान से अपनी रूचि एवं जरूरत को पूरा कर सकें।-

अंत में यह स्पष्ट करते हैं कि इस आनलाईन मंच पर प्रकाशित, प्रदर्शित अथवा लिंक किए गए सामग्री, विज्ञापन अथवा विषयवस्तु में हमारी सहमति अथवा असहमति ना समझी जाए। 

इसपर प्रदर्शित सामग्रीचित्र आदि हो सकता है किसी बेवसाइटसंग्रहकर्ता​रचनाकार, चित्रकार आदि का कॉपी राइट हो इसीलिए आपसे निवेदन है की इस पर प्रदर्शित सामग्री अथवा इसके किसी अंश का उपयोग करने से पूर्व इसके मूल लेखकचित्रकार अथवा संग्रहकर्ता की पहचान कर उनसे अपनी सहमति ले लें।

हमारा प्रयास सिर्फ इतना है कि हम आपके साथ मिलकर अपने मिथिला-मैथिली की भव्यता एवं यहां के ऐतिहासिक धरोहरों, सांस्कृतिक परंपरा, वर्तमान गतिविधियों एवं लोगों के विभिन्न सकारात्मक कार्यविचार एवं आलेख आदि को एक जगह लाकर अपनो के साथ पूरे विश्व को अवगत कराएं।

हमारी इस छोटी सी पहल में अभी काफी कमियां हैं जिसे आपके सुझावप्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन से और बेहतर बनाने की कोशिश जारी रहेगी।-
मिथिला नगरी देश हमर अछिसुन्दर आ विशाल यौ
अप्पन भाषा भेष हमर अछिदुनियामे कमाल यौ ।
मिथिला सन पावन धरती, आओर कोनो ने धाम यौ।
एहन रितिप्रीति कतऽ, पावए दोसर ठाम यौ ।
                            (सी पवन कुमार)

अहांके आशीर्वाद/मार्गदर्शन​क अपेक्षा ​क संग -
https://colorsofmithila.blogspot.in

No comments:

Post a Comment

कलर्स आफ मिथिला- स्वागतम आलेख

Hamar Pranam अपनेक स्वागत अछि, मिथिलाक भव्य सांस्कृतिक-सामाजिक परम्परा, लोककला, धरोहर, विभूति क' जानकारी, संगहिं मिथिला-म...